भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा राज्यों के लिए प्रतिवर्ष जारी स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान (State Business Reform Action Plan or State BRAP) के अन्तर्गत प्रदत्त रिफार्म बिन्दुओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग प्रदान की जाती है।
स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान (State & BRAP) में मुख्यतया पारदर्शिता, सुधार, ऑनलाईन स्वीकृतिया जारी किया जाना, निरीक्षणों के युक्तिकरण हेतु एकल खिड़की व्यवस्था एवं नीतियों में सुधार जैसे बिन्दु सम्मिलित होते हैं।
विगत वर्षों में जारी स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान – 2015, 2016 एवं 2017 में राज्य की स्थिति निम्नानुसार थी:-
1. स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2015 (285 रिफार्म बिन्दु) - राजस्थान रिफार्म बिन्दुओं के 61.04 प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ देश में छठे स्थान पर रहा था तथा राजस्थान को “Aspiring Leader State” की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
2. स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2016 (340 रिफार्म बिन्दु) - राजस्थान रिफार्म बिन्दुओं के 96.43 प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ देश में आठवें स्थान पर रहा था तथा राजस्थान को “Leader States” की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
3. स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2017 (372 रिफार्म बिन्दु) - राजस्थान रिफार्म बिन्दुओं के 99.46 प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ देश में नवें स्थान पर रहा था तथा राजस्थान को “Top Achiever” की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
4. स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2019 (80 रिफार्म बिन्दु) - इस वर्ष राजस्थान की रैंकिंग में एक अंक का सुधार हुआ है एवं राजस्थान देश में 8वें स्थान पर रहा है।
5. स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2021 (296 प्रस्तावित रिफार्म बिन्दु) - वर्तमान में भारत सरकार से ड्राफ्ट प्लान प्राप्त हुआ है जिसके बिन्दुओं पर अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है ।